असम के लखीमपुर जिले में मंगलवार को पुलिस हिरासत से भागे (Accused Fled) रेप और हत्या के आरोपी की गुरुवार को भीड़ की ओर से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद आरोपी राजू बरुआ उर्फ गेरजई घिलामारा थाना क्षेत्र के किलाकिली गांव में एक नाले के पास छिपा हुआ था। तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने पहले बेरहमी पिटाई कर दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – सरकार ने फ्लिपकार्ट पर लगाया 1 लाख का जुर्माना, बेचे थे घटिया क्वालिटी के प्रेशर कुकर
लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक बीएम राजखोवा ने कहा, घटना की जानकारी हमें गुरुवार सुबह हुई। जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक आरोपी गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो चुका था। इसके बाद आरोपी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। आरोपी क्षेत्र का एक जाना-माना अरपाधी था और उसके खिलाफ डकैती, बलात्कार और हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
Accused Fled – उन्होंने आगे कहा, स्थानीय निवासी उसकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानते थे। जब उन्होंने उसे छिपा हुआ पाया तो वे उस पर अपना गुस्सा निकालने के लिए उसकी पिटाई कर दी। दरअसल, बरुआ और दो अन्य अपराधी मंगलवार को ढकुआखाना की एक अदालत में पुलिस हिरासत से भाग गए थे। उन्हें पेशी के लिए ले जाया गया था। इनमें से एक को बुधवार को पकड़ लिया गया जबकि तीसरे की पुलिस तलास कर रही है।
इसे भी पढ़ें – ‘रेवड़ी कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट ने बोला, मुफ्त सौगात की परिभाषा क्या है यह सर्वोच्च अदालत तय करेगी
बरुआ पिछले साल सितंबर में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में घायल हो गया था। इस साल जनवरी में कोरोना होने के बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां से वो फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने फिर से उसे पकड़ा था। पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में जुट गई है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।