उज्जैन। अंधविश्वास के चलते एक महिला को सिक्का गर्म करके सिर पर दागने व दोनों हाथों को जलाने वाले आठों आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपितों ने महिला को लोहे की सलाखों से (burn woman’s hands) जमकर पीटा भी था। महिला को उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। टीआइ लीला सोलंकी ने बताया कि उर्मिला पत्नी संजू उम्र 22 वर्ष निवासी गौतमपुरा का विवाह पांच वर्ष पूर्व हुआ था। उसकी दो साल की पुत्री है। पति से विवाद के चलते वह अपनी मां हंसाबाई पत्नी करणसिंह निवासी जूना सोमवरिया के साथ रह रही थी।

burn woman’s hands – वह कुछ दिनों से बीमार थी। जिसका जिक्र उसकी मां हंसा ने अपनी काकी सास से किया था। काकी सास के बताने पर उर्मिला के पिता करणसिंह निवासी श्रीवच गांव खाचरौद ने पुत्री को नवरात्र में 29 सिंतबर को गांव में बुलाया था। जहां सुगाबाई के घर ले गए थे। प्रेतबाधा होने की बात कहकर सुगाबाई ने पहले उर्मिला की मां हंसाबाई को कमरे से बाहर कर दिया। इसके बाद दरवाजा लगाकर उर्मिला को लोहे की सलाखों से पीट दिया

Share.
Exit mobile version