जावद : नीमच जिले के रतनगढ़ में 23 मई शाम 5 बजे के लगभग गुंजली नदी में नहा रहे एक आदिवासी युवक के ऊपर विशालकाय मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इस दौरान मगर ने युवक के (crocodile attacked) पैरों को अपने जबड़े में बुरी तरह से जकड़ लिया। जिससे युवक के पैरों में जोरदार खून बहने लगा। बड़ी मुश्किल से साथियों सहित अन्य लोगों के द्वारा पत्थर फेंक कर मगर के चंगुल से युवक को छुड़ाया गया।

जानकारी के अनुसार, आज मजदूरी कर गौबर खाद भरने रतनगढ़ आए रमेश पिता कालू भील निवासी बाजना तहसील सैलाना जिला रतलाम खाद भरने के बाद अपने साथियों के साथ रतनगढ़ स्थित गुंजाली नदी में नहाने के लिए रुका। नहाते वक्त अचानक विशालकाय मगर ने इसके ऊपर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसे साथियों ने बचाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर मोह

crocodile attacked – युवक के साथी कमल पिता गौतम पुनिया भील निवासी बाजना तहसील सैलाना जिला रतलाम ने बताया कि हम लोग मजदूरी करने के लिए यहां आए हुए हैं और ग्राम बौरदिया में सड़क किनारे डेरा डालकर रह रहे हैं। आज हम मजदूरी करने के बाद नहाने के लिए रतनगढ़ नदी पर गए थे कि अचानक एक मगर ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से तीन चार व्यक्तियों ने मिलकर उसके ऊपर पत्थर फेंके तब जाकर उससे छुटकारा मिल पाया।

Share.
Exit mobile version