एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार सुबह एक स्कूल में प्रार्थना के बाद कथित रूप से दो बार कसरत और योगासन के लिए मजबूर किए जाने के कारण 12 बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के (12 Children Fainted During Exercise) हरचंदपुर में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुई।
इसे भी पढ़ें – अलीगढ़ में पेयजल से परेशान लोगों का गुस्सा फूटा, महिलाओं ने पार्षद को बनाया बंधक
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के अनुसार, ”स्कूल में सुबह प्रार्थना के बाद कसरत करने के दौरान कुछ बच्चे बेहोश हो गए। प्रधानाचार्या संध्या शरण ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।सिंह ने बताया कि ऐसा आरोप है कि बच्चों से उमस भरी गर्मी में जबरन दो बार कसरत और योगासन कराया गया, जिससे यह घटना हुई।
इसे भी पढ़ें – मेरठ में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन से टकराई 24 फीट ऊंची कांवड़, सात झुलसे
12 Children Fainted During Exercise – उन्होंने कहा कि आरोप की पड़ताल की जा रही है और बच्चों की जांच के लिए एक मेडिकल टीम स्कूल भेजी गई है। सिंह ने बताया कि फिलहाल 12 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती कराए गए सभी बच्चे कक्षा छह से नौ के विद्यार्थी हैं।