
अपनी आंखों से ऑल्टो कार को खींचते पहलवान बिजेंद्र सिंह।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के भिवानी में अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 100 शक्ति प्रदर्शन का लक्ष्य लिया है। गुरुवार को पहलवान बिजेंद्र सिंह ने गांव लोहानी स्थित शिवम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 66वां शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने आंखों से ऑल्टो कार को खींचकर एक ओर नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।
बता दें कि स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने पहले भी कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। इसके अलावा उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अंकित पंपलेट वितरित किए व नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा नारकोटिक्स भिवानी व चरखी दादरी यूनिट से एसआई तूफान सिंह, हेड कांस्टेबल नरेश सांगवान, रविंद्र, विकास अग्रवाल, स्कूल संचालक देवेंद्र सिंह तंवर, निशांत सिंह तंवर, प्राचार्य संजय शर्मा सहित अध्यापक रणविजय, प्रवीण, आशीष, पुनीत, मीना, निटू मौजूद रहे।
हुक को आंखों के नीचे अटकाकर खींची कार
पहलवान बिजेंद्र ने बताया कि लोहे की पतली रॉड से बने हुक को आंखों के नीचे की हड्डी में अटकाकर ऑल्टो कार को 50 मीटर तक खींचा है। इससे पहले भी उन्होंने 55 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर 100 मीटर तक दौड़ लगाई है और क्रूजर गाड़ी को अपने शरीर के ऊपर से उतरवाया है।