Anil Vij said gas cylinder prices not increased since Narendra Modi became PM

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज
– फोटो : अमर उजाला


पागलखाने में पागलों को सभी पागल ही दिखाई देते हैं। जो लोग खुद पागल होते हैं, उन्हें दूसरे लोग भी पागल दिखते हैं। यह बात गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदय भान के उनके बारे में कहे गए दिमागी संतुलन ठीक न होने की बात पर कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में गैस सिलिंडर का दाम नहीं बढ़ाया गया है। गृहमंत्री वीरवार को पानीपत-रोहतक हाईवे स्थित गोशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Share.
Exit mobile version