Police caught six people in gambling in Mahendragarh

सांकेतिक फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कुराहवटा रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी स्थित एक होटल में छापा मारा। यहां जुआ खेलते छह लोगों को दबोचा है। इनके पास से 83500 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुराहवटा रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी के राज होटल को चरखी दादरी के गांव बौंद कलां निवासी रवि ने किराये पर लिया है और वह इस होटल के अंदर जुआ खिलाता है। होटल में गांव रिवासा निवासी रविंद्र उर्फ रब्बु, अशोक, गांव कुराहवटा निवासी जोगेंद्र, सिसोठ निवासी प्रवीन, गांव ढाणा निवासी दीपक मिलकर जुआ खेल रहे हैं। अगर तुरंत छापेमारी की जाए तो जुआ खेलते काबू किया जा सकता है। 

पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और होटल में छापेमारी की। मौके पर उपरोक्त पांचों व्यक्तियों को जुआ खेलते पकड़ा। वहीं होटल मालिक रवि उनके पास ही बैठा था। जब पुलिस ने जांचा तो एक सफेद टॉवेल, 52तास के पत्ते और 83500 रुपये की नकदी मिली। पुलिस ने सभी को मौके पर ही दबोच लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share.
Exit mobile version