Karnal Crime, Three lakh rupees cheated by becoming PA of Union Home Minister

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पीए बनकर दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति को बेटे की नौकरी पक्की करवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

शक्ति पुरम निवासी अश्वनी सहगल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा दिल्ली में सरकारी नौकरी पर कच्चा लगा हुआ है। वह सीएचडी स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने व सेवा करने के लिए जाता था। उस गुरुद्वारे में उसे वीरेंद्र सिंह निवासी करनाल मिला, जो वहां पर वैल्डिंग का काम कर रहा था। उससे उसकी जान पहचान हो गई।

वीरेंद्र सिंह ने उससे कहा कि उसका भाई का साला जगमीत सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पीए है। वह आपके बेटे की कच्ची नौकरी का पक्का करवा देगा। वह गुरु घर में जाने के कारण उसकी चिकनी चुपड़ी बातों में आ गया। उसने आरोपी को बेटे की पक्की नौकरी लगवाने के चक्कर में तीन लाख रुपये ऑनलाइन जगमीत सिंह को ट्रांसफर कर दिए। जब काफी समय तक काम नहीं हुआ तो उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share.
Exit mobile version