Advertisement

World Cup: कल यानी 19 नवंबर को खेले गए वनडे विश्व कप(World Cup)के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया और विश्व कप का खिताब छठी बार अपने नाम कर लिया. जिसके बाद से हर कोई ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ कर रहा है. वहीं, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसों की भी बारिश हुई है. वहीं, फाइनल हारने के बाद भी भारतीय टीम मालामाल हुई है.

World Cup विजेता को मिली इतनी राशि

इस मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व विजेता तो बनी ही. इसके साथ ही उस पर पैसों की बारिश हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33.31 करोड़ रुपये जीत की राशि मिली है. वहीं, भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन भारत को 16.65 करोड़ रुपये मिले हैं.

छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया

यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप अपने नाम किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप जीतने में कामयाब रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2003 में तो ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को ही हराया था.

इसे भी पढ़ें – स्वस्थ लिवर से ही रहेगा शरीर स्वस्थ, अलकोहल से दूरी जरुरी