नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के शकरपुर की एक इमारत में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत के पार्किंग क्षेत्र में लगी (Woman Dies Due To Fire) और इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी, जल्द राहत के आसार कम

Woman Dies Due To Fire  – उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि दिल्ली दमकल सेवा ने 26 लोगों एवं दो पालतू जानवरों को बचा लिया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग स्वयं को बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी दिवाली की बधाई, कहा-पटाखे नहीं बल्कि दीए जलाएं

दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें देर रात करीब एक बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली… हमने दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत काम पर लगाया। बाद में पांच और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मामले की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई।’’

Share.
Exit mobile version