नई दिल्ली : आज दिवाली है। इसको लेकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों को दिवाली पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा- दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। दीपों के इस पवित्र और पावन त्योहार पर आपके जीवन में खूब सारी खुशियां, सुख-समृद्धि और सफलता आए। मां लक्ष्मी जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।उन्होंने लिखा- ये दीपों का पर्व है। आप सभी से मेरी विनती है कि (CM Congratulated Diwali) इस पावन दिन पटाखे नहीं बल्कि दीए जलाएं, घर को रोशनी से जगमगाएं और भगवान श्रीराम जी का स्वागत करें।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में साफ-नीला आसमान दिखा, वायु गुणवत्ता में और सुधार आया
वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी दिवाली की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- गणेश जी माता लक्ष्मी जी सरस्वती जी की कृपा से हमारा देश खूब तरक्की करें। भगवान राम जी और माता जानकी जी का आशीर्वाद हम सब पर हमेशा बना रहे। प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें – बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से घर पहुंचे सिसोदिया
CM Congratulated Diwali – वहीं, मंत्री आतिशी ने भी दिल्लीवासियों को बधाई दी। उन्होंने पोस्ट किया- सभी देशवासियों को प्रकाश के त्यौहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम से प्रार्थना करती हूँ, कि सत्य की असत्य पर और न्याय की अन्याय पर हमेशा ही जीत हो…।