मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. बताया कि कनाड़िया क्षेत्र नें रहने वाली एक (husband created dreadful conspiracy) महिला की हत्या हो गई थी. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही करवाई थी. मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है. पति का किसी और महिला से चक्कर चल रहा था. उसने उस महिला से शादी भी कर ली थी.

पत्नी दोनों के रिश्ते का विरोध कर रही थी. इसीलिए पति ने पत्नी को मरवा डाला. पति ने इसके लिए कत्ल की सुपारी दी थी. पुलिस ने महिला के पति ईश्वर सोनगरा, तोषिका सोनगरा और शूटर मुजफ्फर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतका रानी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या किसी हादसे से नहीं हुई. बल्कि ईश्वर ने अपनी प्रेमिका और मां के दबाव में ही रानी की हत्या करवाई.

इसे भी पढ़ें – इंजीनियर पति ने मां संग मिलकर बीवी को मार डाला, फिर प्रयागराज में कर दिया अंतिम संस्कार…

रानी की बड़ी मां कांता ने बताया- रानी को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं. ईश्वर की प्रेमिका और उसकी मां लगातार फोन कर रानी को रास्ते से हटने की बात कह रही थीं. परिवार का कहना है कि ईश्वर अपनी प्रेमिका को छोड़ने को तैयार नहीं था, जबकि रानी अपने बच्चों के लिए समझौता कर उसी के साथ रहना चाहती थी.

husband created dreadful conspiracy – कनाड़िया पुलिस ने बताया कि तोषिका निजी स्कूल की एडमिन है. उसने तीन साल पहले स्कूल बस के ड्राइवर ईश्वर से शादी कर ली थी. दोनों ने साथ रहने के लिए रानी को रास्ते से हटाने साजिश की और मुजफ्फर को सुपारी देकर रानी की हत्या करवा दी. ईश्वर सोनगरा ने बताया था कि उसकी पत्नी रानी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी. ईश्वर उसे एमवाय अस्पताल ले गया और शव मोर्चरी में रखवा दिया था.

 

Share.
Exit mobile version