क्या मध्य प्रदेश HUT यानी हिज्ब-उत-तहरीर का गढ़ बनता जा रहा है? ये सवाल इसलिए है क्योंकि बीते दो-तीन सालों में मध्य प्रदेश में ATS और NIA ने कई आतंकी गिरफ्तार किए हैं जो HUT से जुड़े हुए थे. भोपाल में एक बार फिर NIA और मध्य प्रदेश ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है. इसमें से एक (stronghold of hizb ut tahrir) मोहसिन आतंकियों के लिए फंड जुटाने का काम करता था.
stronghold of hizb ut tahrir – ताज्जुब की बात है कि भोपाल का ऐशबाग इलाका आतंकियों का गढ़ बन चुका है. यहां बांग्लादेश से लेकर HUT तक के आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 2023 से लेकर 2025 तक समय-समय पर आतंकी ऐशबाग से गिरफ्तार होते रहे हैं. यहां के लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों के कारण हमारा मोहल्ला और समाज दोनों का ही नाम खराब हुआ है.