नेपाल में विद्रोह की आग धधक रही है. आंदोलन की इस आग ने संसद तक को जला डाला. सोशल मीडिया बैन के बाद भड़की इस हिंसा से पूरा नेपाल सुलग रहा है. पीएम केपी शर्मा ओली समेत कई मंत्रियों के घर फूंक दिए गए. कई मंत्रियों की पिटाई गई. जारी हिंसा के बीच केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ओली के (demand to make Balendra Shah an interim pm) इस्तीफे के बाद बालेंद्र शाह को अंतरिम पीएम बनाने की मांग हो रही है.
बालेंद्र शाह की अगर बात करें तो वह युवाओं के काफी चहेते हैं. ओली के इस्तीफे के बाद उनका (बालेंद्र शाह) भी सामने आया है. बलेन शाह ने कहा कि देश के हत्यारे (केपी शर्मा ओली) ने गद्दी छोड़ दी है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि Gen-Z संयम बरतें और देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं.
इसे भी पढ़ें – नेपाल में प्रदर्शनकारियों का आतंक, पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया


 
									 
					
