इस वक्त पूरे देश में उत्तर प्रदेश के दो IRS अधिकारी चर्चा में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर तीन बजे लखनऊ के आयकर विभाग ऑफिस में ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा (why did transfer me to Kashipur) और आईआरएस गौरव गर्ग के बीच मारपीट हुई. इसके पीछे का असल कारण अब सामने आया है. दोनों IRS अधिकारियों के बीच मारपीट का कारण बना आरटीआई. बताया जा रहा है कि योगेंद्र मिश्रा अपने ट्रांसफर के बारे में आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल करना चाहते थे.
बताया जा रहा है कि आयकर भवन में एक वरिष्ठ अधिकारी एक अन्य आयकर अधिकारी किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. इस बीच डिप्टी उपायुक्त गौरव गर्ग भी वहां आ गए. कुछ देर बाद लखनऊ से उतराखंड के काशीपुर स्थानांतरित संयुक्त आयुंक्त योगेंद्र मिश्रा भी पहुंचे. एक आरटीआई के जवाब को लेकर गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा के बीच विवाद शुरू हुआ. बढ़ते-बढ़ते यह हाथापाई तक पहुंच गया. सूत्रों के अनुसार, गौरव गर्ग और योगेन्द्र मिश्रा के संबंध कानपुर में तैनाती के दौरान खराब हो गए थे. वहां इन्वेस्टिगेशन चार्ज के आदान-प्रदान के बाद दोनों के बीच नोकझोंक हुई थी. फिर दोनों के बीच तल्खी लखनऊ में तैनाती के दौरान और बढ़ गईं.