कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी-जेडीयू सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि कुछ दिनों पहले बिहार के युवाओं से मेरी बातचीत हुई थी. बातचीत का मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार था. राज्य में इन सबकी दुर्दशा के लिए केवल बीजेपी-जेडीयू सरकार गुनहगार है. उन्होंने कहा है कि बिहार के युवा (why are youth of Bihar sad) बखूबी जानते हैं कि पिछले 20 सालों में किस तरह से इस मोदी-नीतीश सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंटा है. प्रदेश को लावारिस छोड़ दिया है और हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है.
इसे भी पढ़ें – छठ पूजा के अंतिम दिन नालंदा में मातम: नदी में नहाते समय 6 लोग डूबे, 5 की मौत से हड़कंप
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं. इन आंकड़ों में दावा किया गया है कि देश में शिक्षा के मामले में बिहार का कौन सा स्थान है और किस तरह से नीचे गिरा है. इसी तरह से रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर भी आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ आंकड़े नहीं, आईना हैं – वो rear-view mirror जो दिखा रहा है कि ये ‘डबल इंजन’ बिहार को प्रगति से कितना पीछे खींच लाई है.
इसे भी पढ़ें – बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ तैयार! 30 अक्टूबर को जारी हो सकता है घोषणापत्र
why are youth of Bihar sad – राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिहार में जितने भी युवाओं से मिला हूं सभी बेहद होनहार और समझदार हैं. युवा अपनी काबिलियर और मेहनत के बल पर हमर जगह चमक बिखेर सकते हैं पर सरकार ने उन्हें अवसरों की जगह सिर्फ बेरोजगारी और निराशा दी है. उन्होंने कहा कि अब वक्त बदलाव का है. बिहार का स्वाभिमान फिर जगाने का वक्त है. वक्त है महागठबंधन का न्याय संकल्प दोहराने का है.


 
									 
					
