महिलाओं ने साबित कर दिया है कि अगर उन्हें बराबरी का दर्जा दिया जाए, तो वो किसी से कम नहीं हैं। वो चाहे तो हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा सकती हैं। चाहे चिकित्सा, रक्षा, विज्ञान, अंतरिक्ष से लेकर रक्षा क्षेत्र ही क्यों ना हो।
इसे भी पढ़ें – World Richest Family : दुनिया के सबसे अमीर परिवार की संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश, 700 कारें और 4 हजार करोड़ रुपये का महल
दुनिया में बढ़ाया देश का मान
तो वहीं सेना के इतिहास में पहली बार महू की प्रीति रजक(Preeti Rajak) सूबेदार बनी है। वह सेना की शानदार ट्रैप शूटर हैं। अभी सेना में हवलदार थीं लेकिन खेलों में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय सेना का मान पूरे दुनिया में बढ़ाई है। इसकी वजह से सेना ने महू की रहने वाली प्रीति रजक को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है।
इसे भी पढ़ें – बंटवारे के समय भारत ने पाकिस्तान से जीती थी राष्ट्रपति की शाही बग्घी, जानिए क्यों ये इतनी खास
इतिहास में हुआ पहली बार ऐसा
सेना द्वारा कॉर्प्स मिलिट्री पुलिस यानी CPM में महिलाओं के लिए सैनिक रैंक खोलने के बाद, यह पहली बार है कि सेना में एक महिला सैनिक को जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के रूप में प्रमोट किया गया है.आपको बता दें की दिसंबर 2022 में भारतीय सेना की सैन्य पुलिस कोर में शामिल हुई Preeti Rajak फिलहाल ओलंपिक में निशानेबाजी की तैयारियों में जुटी हैं।