झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद इसके पहले चंपई सोरेन(Champai Soren) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. वहीं, उन्होने देर रात सरकार बनाने का दावा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने पेश कर दिया.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में दो फरवरी को करेगी प्रवेश कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’
किसान के बेटे हैं चंपई सोरेन
बता दें कि Champai Soren झारखंड सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं. चंपई सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा गांव के किसान सिमल सोरेन के सबसे बड़े बेटे हैं. उन्होंने 10वीं कक्षा तक की शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त की. उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. सरायकेला विधानसभा सीट से 1991 से 3 से अधिक दशक से विधायक चंपई सोरेन को झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन का नजदीकी माना जाता है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में 8 आईएएस का तबादला, राजीव अरुण एक्का फिर बने सीएम के अपर मुख्य सचिव
बीजेपी के साथ सरकार में भी रहे है मंत्री
बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली सरकार में चंपई सोरेन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. इस अवधि के दौरान उनके पास महत्वपूर्ण मंत्रालय थे. चंपई 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 तक मंत्री रहे. उसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा और फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चंपई सोरेन झारखंड में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और परिवहन मंत्री बने.