हैदराबाद में आबकारी विभाग ने दो मामलों में करीब 20 किलो गांजा जब्त किया है. आबकारी विभाग की टास्क फोर्स टीमों ने शहर के दो इलाकों में छापेमारी की. आबकारी विभाग की टास्क फोर्स की टीम को सूचना मिली थी कि दो लोग उड़ीसा से गांजा लाकर अलग-अलग स्थानों पर बेचते हैं. अंजी रेड्डी के (photo of Narasimha) नेतृत्व में विशेष टीम ने सूचना मिलने पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दस-दस किलो गांजा जब्त किया.

शातिर आरोपियों ने आबकारी विभाग की टीम से बचने के लिए गांजा छिपाने का अनोखा तरीका खोजा था लेकिन इसके बावजूद वो बच नहीं सके. इंदिरानगर में रोहन सिंह नामक व्यक्ति ने पूजा कक्ष में एक देवता की तस्वीर के पीछे कई छोटे छोटे पैकेट बनाकर 10 किलो गांजा छिपा कर रखा था और पूजा अर्चना कर रहा था. आबकारी टीम ने रोहन सिंह के घर की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी गांजा नहीं मिला, इसलिए उन्होंने पूजा घर की जांच शुरू की.

देवताओं की तस्वीरों के पीछे कागज में लिपटे बड़े बंडल मिलने के बाद, उन्होंने उन्हें बाहर निकाला. जब गांजे का वजन किया गया, तो 10.934 किलोग्राम था, जिसे जब्त कर लिया गया. इस मामले में रोहन सिंह और यशवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

photo of Narasimha – एसटीएफ टीम लीडर अंजी रेड्डी ने बताया कि इस मामले में स्वप्न मंडल उड़ीसा, राजा वीर भाकरी उड़ीसा और रोहित के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं दुलपेट में भी शिवलाल नगर में संकीर सिंह, सुशील सिंह, सरिता, स्वप्न मंडल उर्फ ​​मीना बाई (उड़ीसा) से 10.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया.

Share.
Exit mobile version