गुजरात के सूरत के एक नामी स्कूल के बच्चों का वीडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रतिष्ठित स्कूल के 12वीं क्लास के 35 छात्रों के एक ग्रुप ने दांडी रोड पर लगभग 30 हाई-फाई कारों का काफिला निकाला. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के फाउंटेन स्कूल में 12वीं क्लास के बच्चों (when the 12th student reached the farewell party) की फेयरवेल का आयोजन किया गया था. इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की. ऐसे में जब फेयरवेल खत्म हो गई तब रईस परिवारों से ताल्लुक रखने वाले सूट-बूट पहने पहने छात्र अपने घरों से लाई गई आलीशान कारों में सूरत शहर की सड़कों पर घूमे और जमकर पर जमकर स्टंटबाजी की.
when the 12th student reached the farewell party – घटना का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इन बच्चों और उनके माता-पिता को अरेस्ट करने की बात कह रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई शुरू करते हुए यातायात नियमों के कई उल्लंघनों के लिए छात्रों और उनके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया. साथ ही 12 कारों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा सभी कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर और लाइसेंस भी देखे जा रहे हैं.
स्कूल प्रशासन ने ज़िम्मेदारी लेने से कर दिया इनकार
टाइम्स ऑफ इंडिया से पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमिता वनानी ने कहा, हमने फुटेज की जांच की है और कई वॉयलेशन की पहचान की है. कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले में स्कूल प्रशासन ने ज़िम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. स्कूल प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थी बिना किसी अनुमति के कार लेकर आए थे. “हमने फेयरवेल के लिए स्कूल बस भेजी थी, लेकिन कोई उससे नहीं आया. हमने किसी भी कार को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया.”
आखिरी दिन को बनाना चाहते थे यादगार
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वो अपने आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए छात्र लग्जरी गाड़ियों में निकले थे. वायरल हो रहे वीडियो को ड्रोन और कैमरों की मदद से बना गया है. वीडियो में स्कूल के छात्र बॉलीवुड फिल्म एनिमल के गाने पर ‘ग्रैंड एंट्री’ की वीडियो बना रहे हैं.