बिहार में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने का काम तेज हो चुका है. इसी सिलसिले में बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने पटना में (what will happen in Bihar) राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुलाकात घंटेभर तक चली. मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि हमारी अच्छी बात हुई है. कल गुरुवार को सब कुछ साफ हो जाएगा. हालांकि 5 से 7 सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला हो सकता है.
what will happen in Bihar – विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षक गहलोत ने कहा, “लालू यादव और तेजस्वी यादव से हमारी अच्छी बातचीत हुई. कल महागठबंधन का प्रेस कॉन्फ्रेंस है और सब कुछ साफ हो जाएगा. हम एनडीए के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने वाले हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
हम मिलकर प्रचार करेंगे
बिहार में फ्रेंडली फाइट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, “बिहार में 243 सीटें हैं और कभी-कभी 5-7 सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला हो सकता है. हम साथ मिलकर प्रचार करेंगे और चुनाव भी जीतेंगे.” बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन के भीतर जारी चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और जल्द सभी भ्रम समाप्त हो जाएंगे.
कुछ सीटों पर फ्रेंडली जंग बड़ी बात नहीं
इससे पहले अशोक गहलोत ने कहा था, “तमाम काम बहुत अच्छे से चल रहे हैं. एक-दो दिन में जो भी भ्रम की स्थिति है, वह पूरी तरह दूर हो जाएगा.” उन्होंने बैठक से पहले भी दावा किया था कि 243 विधानसभा सीटों में से कुछ पर फ्रेंडली मुकाबले की स्थिति बन सकती है, लेकिन उन्होंने इसे किसी बड़े विवाद के रूप में मानने से मना कर दिया.