सिर्फ सर्दियो में ही नहीं बल्कि हर मौसम में होठों को सूखना एक आम समस्या बन गया है. बदलते मौसम के साथ ही मॉर्डन लाइफस्टाइल, लंबे समय तक AC में रहना और पानी कम पीना भी होठों के ड्राई होने का एक आम कारण है. ड्राई होने के साथ ही होठ फटने भी लगते हैं. ऐसे में हम सभी के ब्यूटी किट में एक चीज (lip balm or lip oil) जरूर होती है जो है लिप बाम या लिप ऑयल.
कुछ लोग होठों को मॉइस्चराइज करने के लिए लिप ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लिप बाम लगाते हैं. लेकिन दोनों में से बेहतर ऑप्शन कौन-सा है? अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि लिप बाम लगाएं या लिप ऑयल, तो इस आर्टिकल में हम दोनों प्रोडक्ट्स के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल के तरीके को विस्तार से समझेंगे, ताकि आप अपने होंठों की सही देखभाल के लिए बेहतर ऑप्शन चुन सकें.