आंध्र प्रदेश के विशाखपटनम में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. अब हत्या के कारणों का खुलासा हुआ है. दरअसल, जिले के भीमिली थाना क्षेत्र के अतंर्गत डाकामारी इलाके में ठागरापुवलसा-विजयनगरम रोड (woman was murdered by boyfriend) से सटे फॉर्च्यून लेआउट में दो मई को एक अधजली महिला का शव मिला. महिला क चेहरा इतना जला हुआ था कि शव को पहचानना मुश्किल था. वहां से गुजर रहे एक बकरी चराने वाले ने शव देखा.उसने स्थानीय लोगों को बताया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. सबूत जुटाए गए. चूंकि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, इसलिए पुलिस ने गुलाबी टॉप, और ऊंची हील वाली सैंडल पहने लड़की की तस्वीरें लीं और सभी पुलिस थानों में भेज दिया. गुमशुदा शिकायतों के संबंध में पूछताछ की गई.