बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती ने अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने डांस से भी लोगों का दिल जीता है. लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. मधुमती का निधन हो (Madhumati is no more) गया है. विंदू दारा सिंह ने दिग्गज अभिनेत्री के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी के साथ इस खबर को शेयर किया है.
Madhumati is no more – एक्टर विंदू ने बताया कि आज सुबह जब वह उठीं, एक गिलास पानी पिया और हमेशा के लिए सो गईं, तो हम सभी ने अपने किसी करीबी को खो दिया! फिल्मों में अपने नृत्यों के साथ वह हमेशा अमर रहेंगी! कहा जाता है कि मधुमती के लिए डांस उतना ही जरूरी था जितना की जिंदा रहने के लिए खाना, पीना और सांस लेना. मधुमती का जन्म 30 मई 1944 को मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ था. अभिनेत्री के पिता जज थे.
हेलेन के साथ होती थी तुलना
बचपन से ही मधुमती को डांस का शौक था और इसी के चलते उनका पढ़ाई- लिखाई में मन कम ही लगता था. उन्होंने डांस भी सीखा था और वह खुद भी आगे चलकर डांस सिखाया करती थीं. दिग्गज अभिनेत्री भारतनाट्यम, कथक, मनिपुरी और कथकली के अलावा फिल्मी डांस भी करती थीं. मधुमती की तुलना अक्सर दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन के साथ की जाती थी. इस बारे में मधुमती ने कहा था, ‘हम दोनों दोस्त थे लेकिन हेलेन जी सीनियर थी.
4 बच्चों के पिता संग की शादी
मधुमती ने मनोहर दीपक संग शादी की थी. वह उम्र में एक्ट्रेस से काफी बड़े थे और 4 बच्चों के पिता भी थे. उनकी पत्नी का निधन हो चुका था. मधुमती की मां दीपक को पसंद तो करती थीं लेकिन उनसे अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए राजी नहीं थी. हालांकि मां की मर्जी के खिलाफ जाकर मधुमती ने दीपक मनोहर से 19 साल की उम्र में शादी कर ली.