सतना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के करप्शन काल में बिचौलियों की मौज थी, लेकिन पार्टी का दुर्भाग्य रहा कि जनता ने 2014 में दिल्ली में एक ‘चौकीदार’ को बैठा दिया, जिसने कांग्रेस के इन सभी क्रियाकलापों पर ताला लगा दिया। मोदी मध्यप्रदेश के सतना में भारतीय जनता (Unfortunately For Congress) पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें – Madhya Pradesh Elections में ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए Bhagwant Mann और Arvind Kejriwal ने किया प्रचार

Unfortunately For Congress – इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के चुनाव में हर वोट त्रिशक्ति के सामर्थ्य से भरा है। एक वोट यहां फिर से भाजपा सरकार बनाने जा रहा है, वही वोट दिल्ली में मोदी सरकार को मजबूत करेगा और वही वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मध्यप्रदेश की सरकार से सौ कोस दूर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि एक वोट से तीन कमाल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश का चुनाव बड़ा दिलचस्प है। इस बार प्रदेश का भविष्य माताएं बहनें तय करने वाली है। मतदान में अभी दिन बचे हैं, पर इसके पहले ही कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा पंचर होकर फूट गया है। उसकी हवा निकल गई है।

इसे भी पढ़ें – रिमोट से चलते हैं कांग्रेस अध्यक्ष, रिमोट चलने पर देते हैं सनातन को गाली : मोदी

उन्होंने कहा कि जब गुब्बारे की हवा निकलती है तो वाे इधर उधर जाता है, वैसे ही हालत कांग्रेस के नेताओं की भी हो गई है। वे आजकल जहां भी जाते हैं, वहां भव्य श्री राम मंदिर की चर्चा चलती है। उन्होंने इसी क्रम में सुंदरकांड की पंक्ति ‘राम काजु कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम’ का संदर्भ देते हुए कहा कि यही पंक्ति बार-बार उनके मन में आती है और इससे उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस भक्ति से राम मंदिर बनाती हैं, उसी भक्ति से चार करोड़ घर बनाती है। अगर सरकार भव्य संसद परिसर बनाती है, तो 30 हजार पंचायतों के भवन भी उसी संविधान की श्रद्धा से बनाती है।

Share.
Exit mobile version