दमोह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी रिमोट संस्कृति के चलते अब श्री खड़गे को रिमोट से चला रही है, रिमोट चलता है तो श्री खड़गे सनातन को गाली देते हैं और बैटरी समाप्त होते ही सनातन को याद करने लगते हैं। श्री मोदी मध्यप्रदेश के दमोह में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान (Modi On Congress President) उन्होंने कहा कि 2014 के पहले प्रधानमंत्री को कोई काम नहीं करना होता था।

इसे भी पढ़ें – नकुलनाथ ने कृषि मंत्री पर बोला हमला, कहा- विकास कार्यों को नहीं बल्कि जुआ-सट्टा, अवैध खनन को दिया महत्व

कांग्रेस में सब रिमोट से चलता था। पार्टी की रिमोट की आदत नहीं जा रही। अब कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चल रहें हैं। उनका हाल ऐसा है कि वे कुछ नहीं कर पाते। नाममात्र के रह गए हैं, पर जब कभी वो खुद के मूड में आ जाते हैं, रिमोट का चार्जिंग खत्म हो जाता है या कनेक्टिवटी छूट जाती है, तब अच्छी बात करने लगते हैं। इसी क्रम में श्री मोदी ने कहा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष ने पांडवों को याद किया था। जब रिमोट चलता है तो सनातन को गाली देते हैं। रिमोट बंद हो गया तो सनातन की याद आ गई। कल कह रहे थे कि भाजपा में पांच पांडव हैं। इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं। इससे बड़ा गर्व भाजपा के लिए और क्या होगा।

इसे भी पढ़ें – एमपी में प्रियंका की हुंकार, महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या

Modi On Congress President – उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इतने सालों से कांग्रेस बार-बार एक ही झूठ बोल रही हैं। गरीबी खत्म करने का नारा दे रही है, पर कर नहीं पाई क्योंकि नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। अब भाजपा सरकार में देश गरीबी से बाहर निकल रहा है। जब हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बने तो हर ओर चर्चा होने लगी, क्योंकि हमने उस देश को पीछे छोड़ दिया, जिसने हम पर 200 साल राज किया था।

Share.
Exit mobile version