भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज आयकर विभाग के महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें राज्य में इन दिनों चर्चाओं में बने हुए कथित परिवहन घोटाले से जुड़े (Umang Singhar submitted document) दस्तावेज सौंपे। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के महानिदेशक को ज्ञापन और दस्तावेज सौंपते हुए आरोप लगाया कि मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने लोकसेवक के पद पर रहते हुये भ्रष्टाचार कर स्वयं और परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति अर्जित की है और अवैध लेनदेन हुआ है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले में जांच किये जाने एवं सम्पत्ति अटैच करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल अपने साथ प्रतीकात्मक तौर पर सोने की ईंटें भी लेकर गया था।
इसे भी पढ़ें – मम्मी-पापा आपने अच्छी लाइफ दी… इतना लिखकर हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र, मौत
Umang Singhar submitted document – महानिदेशक से मुलाकात के बाद सिंघार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मंत्री राजपूत और उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ आयकर विभाग को दस्तावेज मुहैया कराए हैं। आयकर विभाग ने उन्हें समुचित कारर्वाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में मुख्य आरोपियों और घोटाले के सरगनाओं पर कारर्वाई करने से बच रही है और सिर्फ छोटे स्तर के लोगों पर कारर्वाई हो रही है।