चेहरे पर दिखने वाले छोटे-छोटे काले धब्बे, जिन्हें हम ब्लैकहेड्स कहते हैं, न सिर्फ आपकी स्किन की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं बल्कि कॉन्फिडेंस को भी कम करते हैं. ये ज्यादातर नाक, ठुड्डी और माथे के हिस्से पर होते हैं. ये उन लोगों के लिए आम समस्या है जिनकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन (remove blackheads) टाइप की होती है.

remove blackheads – लेकिन अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान और नेचुरल फेस मास्क की मदद से ब्लैकहेड्स को जड़ से साफ कर सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ऐसे 3 असरदार घरेलू फेस मास्क के बारे में जो न सिर्फ ब्लैकहेड्स हटाते हैं, बल्कि स्किन को डीप क्लीन करके उसे सॉफ्ट, क्लियर और हेल्दी बनाते हैं.

1. बेसन और हल्दी का मास्क

बेसन और हल्दी का मास्क स्किन को एक्सफोलिएट करता है, एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और डेड स्किन को भी साफ करता है. इसे बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच बेसन , 1/4 छोटा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दही या गुलाब जल ले लें और सबको एक साथ मिला लें. लेकिन इसे गाढ़ा रखें. फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें ताकि पोर्स खुल जाएं. अब इस मास्क को नाक, ठुड्डी और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं. सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें.

2. ऐक्टिवेटेड चारकोल और एलोवेरा जेल मास्क

ये मास्क ब्लैक हैड्स निकालने के साथ ही स्किन को साफ भी करता है. क्योंकि इसमें चारकोल और एलोवेरा जेल मिलाया जाता है. चारकोल स्किन की गहराई से सफाई करता है और ब्लैकहेड्स को बाहर निकालता है, जबकि एलोवेरा जलन और सूजन को शांत करता है. इसके लिए 1 कैप्सूल एक्टिवेटेड चारकोल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 2-3 बूंद नींबू का रस (ऑप्शनल) मिलाना है. अब इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं.

Share.
Exit mobile version