गुरदासपुर: गांव वालों से तंग आकर एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। कुछ दिन पहले गुरदासपुर के पास अलीशेर गांव में पेंटर का काम करने वाले छिंदा नाम के एक व्यक्ति ने जहरीली दवा खा ली थी। कल इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बीच, उसका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह गांव के ही पिता-पुत्र पर आरोप लगा रहा है कि वे उसे नाजायज तरीके से परेशान कर रहे हैं। उसे किसी को पैसे देने थे, लेकिन इन पिता-पुत्र का उस पैसे से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी वे मालिक की दुकान पर आकर उसे अपमानित करते थे, जिससे वह परेशान होकर यह कदम उठा रहा था।
इस बीच, छिंदा के बेटे लव और पत्नी अंजू ने बताया कि गांव के ही 2 लोग छिंदा को परेशान करते थे और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते थे। इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और हाल ही में उसने कोई जहरीली दवा खा ली। उसे पहले सरकारी अस्पताल और फिर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे लुधियाना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मरने से पहले छिंदे ने उन्हें पूरी कहानी बताई थी और उसकी रिकॉर्डिंग भी वायरल हो गई है। वहीं, संबंधित जोड़ा चौकी के इंचार्ज सतिंदर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव अलीशेर निवासी छिंदे ने जहरीली दवा पी ली थी, जिसके सरकारी अस्पताल में बयान लिए गए थे। अब उसकी मौत हो गई है और परिजनों के बयान लेकर जांच की जाएगी। अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।