खून की कमी (एनीमिया) एक आम नॉर्मल प्रॉब्लम है और ज्यादातर मामलों में महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशान करती है. शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने से थकान, कमजोरी, चक्कर आना, (try this recipe by baba Ramdev) सिरदर्द और त्वचा की रंगत फीकी पड़ने जैसी परेशानियां हो सकती हैं. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो ये कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है. बाबा रामदेव के मुताबिक, हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए हमें नेचुरल और आयुर्वेदिक तरीकों को अपनाना चाहिए, जिससे शरीर को बिना किसी साइड इफेक्ट के पूरा पोषण मिले.
try this recipe by baba Ramdev – बाबा रामदेव ने एक वीडियो में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय भी बताया है, जिसे 7 दिन करने से ही आपको असर दिखने लगेगा. चलिए जानते हैं क्या है वो नुस्खा और इसके और फायदे.
बाबा रामदेव का नुस्खा
बाबा रामदेव ने हीमोग्लोबिन बढ़ाने वाला एक बेहतरीन जूस बताया है. इस जूस को बनाना भी बहुत आसान है. इसके लिए आपको एक अनार, चुकंदर, अदरक, और आंवले की जरूरत पड़ेगी.
कैसे बनाएं जूस
सबसे पहले अनार के दानों को निकाल लें, गाजर, चुकंदर और आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अदरक को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इन सभी चीजों को मिक्सर में डालें और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. जब जूस अच्छी तरह से तैयार हो जाए, तो इसे छान लें और एक गिलास में निकाल लें. इसमें आधा नींबू निचोड़ें और तुरंत पिएं. आप चाहें तो इसे बिना छाने भी पी सकते हैं, जिससे इसमें मौजूद फाइबर भी शरीर को मिलेगा.
इस जूस के फायदे
1. हीमोग्लोबिन तेजी से बढ़ाता है- अनार, चुकंदर और गाजर आयरन के बेहतरीन स्रोत हैं, जो शरीर में खून की कमी को पूरा करने और हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करते हैं. आंवले और नींबू में मौजूद विटामिन C आयरन के अब्जॉर्प्शन को तेज करता है, जिससे शरीर को ज्यादा पोषण मिलता है.
2. शरीर में एनर्जी और ताकत बढ़ाता है- ये जूस शरीर में रेड ब्लड सेल्स (RBCs) को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे ऑक्सीजन का फ्लो सही तरीके से होता है और थकान, कमजोरी और सुस्ती दूर होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को डिटॉक्स करते हैं और सेल्स को हेल्दी रखते हैं.
3. त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है- हीमोग्लोबिन का कम लेवल त्वचा को पीला और बेजान बना सकता है. इस जूस में मौजूद बीटा-कैरोटीन, विटामिन C और आयरन त्वचा की चमक और नमी को बरकरार रखते हैं. साथ ही झुर्रियों और पिगमेंटेशन को भी कम करता है.
4. पाचन को बेहतर करता है- चुकंदर और अदरक डाइजेशन को मजबूत करते हैं और एसिडिटी, कब्ज और गैस की समस्या से राहत दिलाते हैं. ये लीवर को डिटॉक्स करता है, जिससे शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं.
5. इम्यूनिटी को मजबूत करता है- आंवला और अदरक शरीर की डिजीज रेसिस्टेंस को बढ़ाते हैं. साथ ही ये सर्दी-जुकाम, इंफेक्शन और एलर्जी से बचाने में मदद करता है.