गणेश चतुर्थी के दिन लोग धूमधाम से बप्पा को घर और पंडालों में लेकर आते हैं. 10 दिनों तक इस पावन उत्सव को देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है. विधि विधान से बप्पा की पूजा की जाती हैं. सभी (Make barfi with these vegetables) मिलकर भजन और कीर्तन करते हैं. सुबह और शाम में आरती के समय वातावरण मन को सुकून देने वाला होता है.
आप घर पर लौकी की बर्फी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो लौकी का छिलका निकाल लें. इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें. अब इसे कद्दूकस करें. इसके बाद एक पैन में दूध गर्म करें. लौकी का पानी निकाल कर इसे दूध में डालें और धीमी आंच पर पकाएं. इसके बाद इसमें चीनी डालें और पकाएं. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर, 2 बड़े चम्मच देसी घी, एक चुटकी हरा फूड कलर डालें. जब पेस्ट थोड़ा गाढ़ा हो जाए और पानी सूखने जाए, तब कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश इसमें डालें. इसे मिलाएं और एक थाल में निकाल लें. हल्का ठंडा होने पर इसे बर्फी की आकार दें.
Make barfi with these vegetables – इसे बनाने के लिए कद्दू को छीलकर बारीक कद्दूकस कर लें. अब गैस पर पैन रख उसमें दूध डालें और धीमी आंच पर इसे गर्म करें. अब एक पैन में घी डालकर कद्दूकस किया हुआ कद्दू डालें और पानी पूरा सूखने तक भून लें. इसी बीच चाशनी बनाने के लिए चीनी को आधा कप पानी में डालकर पका लें. इसके बाद जब कद्दू पानी को पूरी तरह से सोख लें और तो इसमें गाढ़ा किया हुआ दूध डालें और इसे पूरा सूखने तक पका लें. फिर इसमें चाशनी डालकर दोबारा अच्छी तरह से सूखने तक भून लें. अब एक प्लेट में घी लगाकर उसमें यह पेस्ट डालें और थोड़ा ठंडा होने पर उसे मनचाहे आकार में काट लें और ऊपर से मेवे डालें.