जहां पर भी देखो TIKTOK VIDEO और साथ ही में TIKTOK के creators सभी जगहों में आसानी से देखने को मिल जायँगे, ये TIKTOK VIDEO SHARING APP बहुत ही कम समय में popular हो गया है, जहां कुछ समय पहले वीडियो WEBSITE में केवल youtube और FACEBOOK का ही दबदबा था, वहीँ  TIKTOK और LIKE APP जैसी VIDEO SHARING APPS के आ जाने से इनकी POPULARITY में काफी कमी देखने को मिली है|

TIKTOK एक प्रकार का SHORT – FORM ,वीडियो शेयरिंग APP है जो की USERS को ALLOW करता है, 15 Second वाली वीडियोस बनाने को, वो भी किसी भी Topic पर|
इस VIDEO app का इस्तमाल कर आप बहुत से short – lipsync ,comedy और talent वाली videos बना सकते है,वही दूसरे social media platform पर share भी कर सकते है|

Tiktok अपनी एक अलग से app भी maintain करती है, chinese market के लिए,जिसका नाम है DUYIN , जिसमे करीब 300 MILLION से भी ऊप्पर ACTIVE MONTHLY users मौजूद हैं, ये app की logo एक COMBINATION होती है MUSICAL .LY और DUYIN LOGOS की,और अगर हम Tiktok को इतना ही पसंद करते है तो हमे यह भी पता होना चाहिए की उसके मालिक कौन है – BYTE DANCE जो की $75 billion CHINESE TECH GIANT भी है|

BYTE DANCE ने musical .ly को 9 नवंबर 2017 में ख़रीदा, जिसके लिए उन्हें करीब $1 BILLION देना पड़ा ,क्युकि musical .ly पहले ही U.S. में काफी POPULAR था, इसलिए TIKTOK को यह एक बहुत ही बढियाँ मौका लगा अपने business को चीन के बहार बढ़ाने का |

उन्होंने दो EXSITING ACCOUNTS को, दोनों PROGRAMMES के एक सिंगल app में MERGE किया और उसका नाम रखा Tiktok.

 

HOW WE INCREASE THE FOLLOWERS:

 

how we make Tiktok

Tiktok की core business वही Musical .ly वाली है, जहाँ की Users अपलोड और शेयर करते है, 15 – सैकंड वीडियोस, जिसे की Soundtracked किया जाता है Music Clips के द्वारा|

TIK – TOK मोबाइल से छोटे-छोटे वीडियो बनाने का कोई साधारण ज़रिया नहीं है, इसमें कोई बनावटीपन नहीं है, ये रियल है और इसकी कोई सीमाएं नहीं हैं| चाहे आप सुबह 7:45 बजे ब्रश कर रहे हों या नाश्ता बना रहे हों-आप जो भी कर रहे हों ,जहां भी हों, टिक-टॉक पर आइए और 15 SECOND में दुनिया को अपनी कहानी बताइए.

 

यह भी पढ़े- कार्तिक और सारा की’ लव आज कल’ के फर्स्ट वीकेंड पर लगा झटका ;

TIK-TOK के साथ आपकी ज़िंदगी और मज़ेदार हो जाती है. आप ज़िंदगी का हर पल जीते हैं और हर वक़्त कुछ नया तलाशते हैं. आप अपने वीडियो को स्पेशल इफ़ेक्ट फ़िल्टर, ब्यूटी इफ़ेक्ट, मज़ेदार इमोजी स्टिकर और म्यूज़िक के साथ एक नया रंग दे सकते हैं,भारत में TIK -TOK के डाउनलोड का आंकड़ा 100 MILLION के ज़्यादा है. ECONOMIC TIMES की एक रिपोर्ट के अनुसार इसे हर महीने लगभग 20 MILLION भारतीय इस्तेमाल करते है|

भारतीयों में TIK -TOK की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 8 MILLION लोगों ने GOOGLE PLAYSTORE पर इसका REVIEW किया है| दिलचस्प बात ये है कि ‘TIK -TOK’ इस्तेमाल करने वालों में एक बड़ी संख्या गांवों और छोटे शहरों के लोगों की है. इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि TIK -TOK की दीवानगी सात-आठ साल की उम्र के छोटे-छोटे बच्चों तक के सिर चढ़कर बोल रही है| इतना ही नहीं, अब ये पसंद किया जाने लगा है कि SHRADDHA KAPOOR , TIGER SHROFF और NEHA KAKKAR जैसे BOLLYWOOD सितारे भी TIK -TOK पर आ चुके हैं.

 

Use of video editing apps

कई लोग इसके ज़रिए अपने शौक़ पूरे कर रहे हैं, अगर कोई अच्छी Comedy करता है या अच्छा Dance करता है तो उके लिए Tik Tok अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है|

इतना ही नहीं, बहुत से लोग इसके ज़रिए पैसे भी कमा रहे हैं|

अपनी Profile बनाते समय आप विशेष ध्यान रखें उसमे अपनी छोटी से छोटी जानकारी को साझा करें जिससे आपको follow करने वालें आपको जान सकें, अपना Username और Profile Picture ध्यान से लगायें|

 

यह भी पढ़े- तब्बू की जबरदस्त परफॉरमेंस वाली फ़िल्में!

Use हैशटैग्स

यह सबसे ज्यादा अपनाया जाने वाला तरीका है followers बढ़ाने का इसमे आप उन लोगो को follow और unfollow करते है जो tiktok पर बहुत famous जिनके followers बहुत अधिक संख्या में हो, ऐसा बार-बार करने से उनका ध्यान आपकी तरफ जाता है और आपकी Profile को visit करतें हैं|  अगर आपका Content उन्हें अच्छा लगता है, तो हो सकता है वो आपको follow कर लें| पर इसके लिए आपके Profile पर अच्छे और creative video होने चाहिए|  उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़े|  कोई भी क्षेत्र हो अगर आपको उसमे सफल होना है और नाम कमाना है तो आपको भीड़ से अलग सोचना पड़ेगा और अपने काम को Creative और Unique बनाना पड़ेगा जिससे आपकी एक अलग पहचान बन सके|

Be Creative and Innovative

आप जो भी video tiktok पे बनाएं उसमे आपको हमेशा कुछ न कुछ creative करना होगा जिससे लोग आपको उस चीज़ की वजह से जान सकें. famous लोगो को नकल करके आप सफल नही हो सकते इसलिए हमेशा कुछ नया सोचे और उसको अपने video में impliment करे|

Tik tok आपको duet का option देता है जिसमे आप किसी दुसरे के साथ collab करके video बना सकते हो यह तरीका आपके follower बढ़ाने में बहुत मदद करता है| किसी के साथ collaborate करने से पहले आपको यह ध्यान रखना है की जिसके साथ आप video बना रहे हो उसकी रूचि भी आपके क्षेत्र में हो इससे आपके fanbase में इज़ाफा होता है|

अगर आप Dance से Related Video बनाते है तो आपको ऐसे व्यक्ति के साथ ही Collab करना चाहिए जिसका Interest Dance में हो|

IMAGE SOURCE-  https://time.com/5583700/china-tech-tiktok-app/

Exit mobile version