झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ले से एक युवक को पहले महिलाओं ने चप्पलों से पीटा और फिर हाथ पांव में रस्सी से बांधकर उसे मोहल्ले भर (Tied And Dragged) में घसीटा। वह छोड़ने की गुहार लगाता रहा, मगर किसी ने नहीं सुना। उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मामला मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ले की है। यहां रहने वाले नरेंद्र आर्य ने घर के बगल में क्लिनिक खोल रखा है। इसमें बैठकर वह लोगों का इलाज करता है।
इसे भी पढ़ें – मेरठ-बड़ौत मार्ग पर कैंटर ने स्कूटी को मारी टक्कर, चैनल के पत्रकार और उसकी चाची की मौत
3 सितंबर को क्लिनिक बंद था। सुबह करीब 10 बजे मोहल्ले के एक युवक और एक युवती उसके घर पहुंच गए। जैसे ही लड़की के घरवालों को भनक लगी, तो वे नरेंद्र आर्य के घर पहुंच गए। लड़की को क्लिनिक में देखकर घरवाले भड़ गए। इसके बाद उन्होंने नरेंद्र को जमकर पीटा। उसको चप्पलों से पीटने के बाद रोड पर घसीटा गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – उप्र : इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, हुआ गिरफ्तार
Tied And Dragged – उधर महिलाएं आरोप लगा रहीं थीं कि वह खुद को चिकित्सक बताता है और घर के बगल में ही एक दुकान पर बैठता भी है। उसके पास कोई डिग्री नहीं है। वह अपनी दुकान में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात कराता है। उनके परिवार की भी एक युवती को उसने बुलाया था। घटना रविवार की बताई जा रही है। मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद हल्ला मचा।