नई दिल्ली : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के बाद डूबने से तीन स्टूडेंस की मौत हो गई। इलाके में बारिश के बाद उत्पन्न बाढ़ की स्थिति की वजह से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। करीब घंटों की कश्मकश के बाद एनडीआरएफ (Three Students Died) और स्थानीय पुलिस की बचाव टीमों ने तीन के शव बरामद किए।

इसे भी पढ़ें – महिला डाक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने 59.54 लाख ठगे

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन के अनुसार, तीनों पीड़ित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अभ्यर्थी थे, जो राऊ आईएएस कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे थे। तीनों पीड़ितों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर (यूपी) की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के निविन दल्विन के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि फिलहाल पीड़ितों के शवों को आरएमएल शवगृह में भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को फिर झटका, 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Three Students Died – कोचिंग सेंटर में लगभग 35 छात्र थे, जिनमें से 12 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य निकलने में सफल रहे। पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि पानी बेसमेंट में कैसे घुसा और वहां क्लास क्यों आयोजित की जा रही थी? पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले में राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज कर लिया गया है। मामले में दो आरोपियों को डिटेन किया गया है, जो उस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर हैं। मामले में जांच की जा रही है। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

Share.
Exit mobile version