देहरादून : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक कार के (Three Person Drowned) अनियंत्रित होकर, बारिश से उफनाई खोह नदी में जा गिरने से उसमें सवार पांच में से तीन व्यक्ति डूब गए। पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात हुई दुर्घटना में दो अन्य व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आए।
इसे भी पढ़ें – धामी की उत्तराखंड की बजाय हिमाचल प्रदेश को तवज्जो : आप
उन्होंने बताया कि दुगड्डा से कोटद्वार आ रही कार में पांच व्यक्ति सवार थे। कार के अनियंत्रित होकर नदी में गिरते ही उसमें सवार एक व्यक्ति किसी तरह तैरकर बाहर आ गया जबकि उसका एक साथी नदी में बने एक टापू पर फंस गया।
मौके पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने रात के घनघोर अंधेरे में उसे लाइफ जैकेट पहनाकर रस्सी की सहायता से बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें – जल प्रलय से तीर्थनगरी में दिखा गंगा का रौद्ररूप, AIIMS की इमरजेंसी और सरकारी अस्पताल में घुसा पानी
Three Person Drowned – नदी में डूबे तीन व्यक्तियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है और अभी तक एक शव निकाला गया है। मृत व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुर निवासी 35 वर्षीय मुहम्मद इसरार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान नदी से खाली कार भी बरामद हो गयी है।