नई दिल्ली : दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस डीआईयू यूनिट ने फर्जी दस्तावेज बनाकर (Three Land Mafia Arrested)डीडीए की जमीन पर कब्जा करने वाले तीन भू माफियाओं को गिरफ्तार किया। आरोपी मदन मोहन शर्मा, दीपक और अनिल कुमार के पास से फर्जी ई-स्टांप प्रमाण पत्र की प्रति, डीडीए फार्म सहित अधिकारियों के स्टांप बरामद किए हैं। वे खुद को डीडीए अधिकारी बताकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। इनमें एक शातिर सराय रोहिल्ला थाने से भगौड़ा घोषित है और 38 मामलों में संलिप्त रह चुका है।

इसे भी पढ़ें – हर्ष मल्होत्रा ने किया यमुना का दौरा, प्रदूषण के लिए आतिशी सरकार को जिम्मेदार ठहराया

Three Land Mafia Arrested – पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 15 जुलाई को सरोजिनी नगर के सब रजिस्ट्रार ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन की फर्जी डीड संजय माथुर नाम के व्यक्ति के पक्ष में बनाई गई है। पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि अनिल कुमार, दीपक, मदन मोहन और प्रदीप ने उनसे मुलाकात की थी। आरोपियों ने खुद को डीडीए का अधिकारी बताया।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में AAP की हिंदू और सनातन विरोधी सरकार है : शहजाद पूनावाला

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लिया कि वह उसे डीडीए का प्लॉट कम दामों पर दिला देंगे। इसके बाद वह प्लॉट उसको 85 लाख रुपये में बेच दिया और डीड सौंप दी। जब वह प्लॉट के पंजीकरण के लिए उप-पंजीयक कार्यालय गया तो फर्जीवाड़े का पता चला। इसकी जानकारी उसने सब रजिस्ट्रार कार्यालय को दी। पुलिस पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह खाली पड़ी डीडीए जमीन की रेकी करते थे। फिर उस जमीन के जाली दस्तावेज बनवाते थे। इसके बाद जालसाज खुद को डीडीए का अधिकारी बताकर खरीदारों से मिलते
थे। खरीदार को झांसे में लेने के बाद जालसाज उन्हें फर्जी दस्तावेज सौंपकर लाखों रुपये हड़पकर फरार हो जाते थे। इस मामले में प्रदीप नाम का आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

Share.
Exit mobile version