राजस्थान में एक नया हईवे बनकर तैयार हो गया है. ये हाईवे फोर लेन का है. ये फोर लेन हाईवे राजस्थान में बांदीकुई से लेकर जयपुर तक बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इसके चालू होने के बाद लोग दिल्ली से जयपुर कम समय में पहुंच सकेंगे. बांदीकुई से लेकर जयपुर तक ये जो नया हाईवे बनाकर तैयार किया (this new highway is ready) गया है, ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनाया गया है.
this new highway is ready – बांदीकुई से लेकर जयपुर तक इस फोर लेन हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण {NHAI) ने बनया है. ये हाईवे 67 किलोमीटर लंबा है. अभी किसी को भी दिल्ली से जयपुर जाना होता है, तो वो दो रास्तों से जाता है. एक है जयपुर हाईवे तो दिल्ली से जयपुर जाने के लिए दूसरा रास्ता दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए जयपुर जाता है. दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे से जयपुर तक की दूरी तय करने में चार घंटे लग जाते हैं.