मानसा: 66 केवी ग्रिड सब स्टेशन मानसा से चलने वाले 11 केवी बरनाला रोड फीडर की बिजली सप्लाई 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए इंजी. अमृतपाल गोयल, सहायक कार्यकारी इंजीनियर और इंजी. मनजीत सिंह, जेई, सब डिवीजन, सेमी अर्बन मानसा ने बताया कि इस कारण अरविंद नगर कॉलोनी, जनत एन्क्लेव कॉलोनी, राधा स्वामी डेरा तक का क्षेत्र, ठुठियांवाली रोड के इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।