कर्नाटक के हावेरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही बच्ची की हत्या कर दी. मृतक बच्ची की पहचान प्रियंका के नाम से हुई है उसकी उम्र 4 साल बताई जा रही है. मां की पहचान गंगप्पा और उसके प्रेमी की पहचान अन्नप्पा के रूप से हुई है. इन दोनों ने मिलकर चार साल के (become thorn of road) मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. फिलहाल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

मामला जिले के रानेबेन्नूर तालुका के गुड्डा स्थित अनवेरी गांव का है. गंगम्मा पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. इस दौरान वो अन्नाप्पा नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई. धीरे-धीरे गंगम्मा और अन्नाप्पा में बाते शुरू हो गई. इस बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे घंटों बाते करने लगे. लगातार हो रही बताचीत चीजे बदने लगी.

इसे भी पढ़ें – बंगाली ही बंगाल चलाएंगे, दिल्ली के लोग नहीं… ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

उन दोनों की बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. अब महिला परिवार पर ध्यान कम देती थी. इसको लेकर उसके पति को चिंता होने लगी. उसने कई बार उससे पूछा, लेकिन महिला ने कुछ नहीं बताया. इसी दौरान पति को पता चल गया कि महिला का अफेयर चल रहा. इसको लेकर दोनों में आये दिन लड़ाई होने लगी.

 become thorn of road – इसके कुछ समय बाद महिला बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. कुछ दिनों बाद पति ने महिला से अपनी बेटी को भेजने के लिए कहने गया तो वो बहानेबाजी करने लगी. इस पर पति को कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई. पति ने मामले में पुलिस को शिकायत की तब जाकर मामला सामने आया.

 .

Share.
Exit mobile version