जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जिपलाइन करते हुए एक शख्स के कैमरे में आतंकी हमला करते दिख रहे हैं. वीडियो (zipline operator was screaming allah hu akbar) में फायरिंग की भी आवाज सुनाई दे रही है. जिपलाइन करने वाले पर्यटक ऋषि भट्ट का दावा है कि जब वह जिपलाइन कर रहा था, तब उनके ऑपरेटर ने “अल्लाह हू अकबर” का नारा लगाया था. पर्यटक के इस दावे को लेकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ करेगी.
इसे भी पढ़ें – किसी भ्रम में न रहे पाकिस्तान…बातचीत का वक्त खत्म, पहलगाम हमले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला
पर्यटक ऋषि भट्ट पहलगाम की बैसरन घाटी में परिवार समेत घूमने गए गए थे. जब वह जिपलाइन कर रहे थे, उसी दौरान आतंकी हमला हुआ. ऋषि भट्ट ने बताया कि हमला करीब 2:30 बजे हुआ था. जब वह जिपलाइन पर था उसी दौरान फायरिंग की आवाज आने लगी. वीडियो में दिख रहा है कि जिपलाइन ऑपरेटर पर्यटक ऋषि भट्ट को छोड़ते हुए तीन बार “अल्लाह हू अकबर” कहने के बाद “बिस्मिलाह” कहते हुए दिख रहा है.