पाकिस्तान के साथ बातचीत के प्रबल समर्थक रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के (Farooq Abdullah on Pakistan) लिए पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देगा. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस भ्रम से उबरना चाहिए कि आतंकवाद से जम्मू-कश्मीर उसका हिस्सा बन जाएगा.

Farooq Abdullah on Pakistan – पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर के बाहर कहा कि मैंने हमेशा बातचीत का समर्थन किया है और (पाकिस्तान के साथ) बातचीत की इच्छा रखता हूं, लेकिन हम आतंकवाद पीड़ितों के परिवारों से क्या कहेंगे? क्या यह न्याय होगा?

इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला, सोशल एक्टिविस्ट को भी नहीं बख्शा, कुपवाड़ा में गुलाम रसूल मगरे पर फायरिंग

‘मैं बातचीत का पक्षधर था’

फारूक अब्दुल्ला से पूछा गया था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ युद्ध के बजाय बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत 2019 के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की तरह नहीं, बल्कि ऐसी प्रतिक्रिया चाहता है ताकि जम्मू-कश्मीर की धरती पर ऐसा कुछ फिर कभी न हो.

पाकिस्तान ने की मानवता की हत्या

उन्होंने कहा कि हम आतंकी हमले में लोगों की कीमती जान जाने से बहुत दुखी हैं. यह अफसोस की बात है कि पाकिस्तान अब भी यह नहीं समझ पाया है कि उसने मानवता की हत्या की है. अगर उन्हें लगता है कि हम उनका साथ देंगे, तो उन्हें इस भ्रम से बाहर निकलने की जरूरत है.

Share.
Exit mobile version