रोहिणी के एक आश्रम में शिष्यों के साथ रेप और उत्पीड़न करने वाले आरोपी वीरेंद्र देव दीक्षित की मौत हो गई है. आरोपी वीरेंद्र की मौत की सूचना सीबीआई की एक विशेष अदालत ने दी है. अधिकारियों के (Baba used to make a prisoner and raped) मुताबिक, आरोपी की मौत 2023 हो चुकी है. ये काफी समय से फरार चल रहा था. दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
ये मामला 2017 का है आरोपी वीरेंद्र तबसे ही फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. हैदराबाद यूनिट को जनवरी 2025 में उनकी मृत्यु की जानकारी मिली, जिसकी हाल ही में पुष्टि हुई. वीरेंद्र की उम्र 80 साल हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – स्वामी चैतन्यानंद अरेस्ट, आगरा के होटल में छिपा था… 17 छात्राओं संग यौन शोषण का लगा है आरोप
अब आरोपी वीरेंद्र की मौत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई की तरफ से इस मामले को खत्म करने की मांग की गई है. सीबीआई ने 2018 और 2019 में वीरेंद्र के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी किया था. अब सीबीआई उन मामलों में ट्रायल रद्द करने की मांग की है. इन मामलों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. कोर्ट ने लापता लड़कियों, यौन अपराधों और एक सुसाइड की शिकायत के लिए भी जांच के आदेश दिए थे.
Baba used to make a prisoner and raped – महिलाओं के खिलाफ कई गंभीर मामलों के अपराधी वीरेंद्र देव दीक्षित को पकड़ने के लिए नेपाल तक इसकी जांच की गई. ये महिलाओं को अवैध रूप से अपने आश्रम में बंदी बनाता था. उनके साथ रेप करने के बाद मामले को दबाने के लिए वो महिलाओं को धमकी देता था.उस पर आरोप था कि वो महिलाओं को एक किले जैसी जगह पर बंद रखता था.