उत्तर प्रदेश के हरदोई में 8 साल पहले लापता हुए पति को जब पत्नी ने अचानक इंस्टाग्राम पर देखा तो उसने पति को ढूंढ़ना शुरू किया. अब पुलिस ने इस लापता पति को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, उसके परिजन ने पत्नी और मायके वालों पर पति की हत्या कर शव छिपाने की शिकायत दर्ज कराई थी. तब से पत्नी तंगहाली की जिंदगी जी रही थी. फिर (new world was settled with another bride) एक दिन जब पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दूसरी महिला के साथ अपने पति को देखा तो पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
new world was settled with another bride – हरदोई के आटामऊ की रहने वाले जितेंद्र ने शीलू नाम की लड़की से साल 2017 में शादी की थी. शीलू के गर्भवती होने के बाद पति जितेंद्र अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं लगा तो जितेंद्र के घर वालों ने शीलू और उसके मायके वालों पर जितेंद्र का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद शीलू अपने मायके में रहने लगी थी.