उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रेमिका अपनी बरात लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई. बरात में बैंड बाजों के साथ बराती नाच रहे थे. यह नजारा देख हर कोई चौंक गया. प्रेमी के घर बरात का स्वागत (lover put unique condition) सत्कार हुआ. बाद में दोनों दूल्हा-दुल्हन बने और उनकी धूमधाम से शादी हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पहले ही तय हो गई थी, लेकिन इसमें शर्त रखी गई कि दुल्हन बरात लेकर दूल्हे के घर आएगी.
lover put unique condition – दूल्हा-दुल्हन के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था, जिसका उसने विरोध किया और अपने प्रेमी से शादी करने की जिद की. बेटी की जिद पर उसके परिजनों ने उसके प्रेमी से शादी के लिए रजामंदी दे दी. इधर, प्रेमी ने शर्त रख दी कि वह शादी तब करेगा जब उसकी प्रेमिका उसके घर बरात लेकर पहुंचेगी.