उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ड्रम कांड, कोबरा कांड के बाद अब मामला पति की शर्मनाक करतूतों का है. यहां एक (husband became goth in desire of child) पति बच्चा पाने की चाहत में अपनी पत्नी को दोस्तों के बीच सौंप देता था. वह शराब पार्टी करता था और अपनी पत्नी की आबरू लुटवाता था. आरोपी पति उसकी फोटो भी खींचता था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
husband became goth in desire of child – पीड़ित महिला का आरोप है बच्चा न होने पर उसका पति और ननद उसपर तंत्र क्रियाएं कराते थे. पीड़िता ने आरोपियों पर नशीली दवाएं खिलाने का भी आरोप लगाया है. महिला को घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और वहां अपने पति की शिकायत की. महिला की शिकायत की जांच सीओ यातायात को सौंपी गई है.
शादी के बाद ही बिगड़ गए संबंध
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की शादी साल 2012 में मेरठ में हुई थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते काफी खराब रहे. एक साल बाद ही 2013 में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में जानलेवा हमला करने और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. 2014 में दोनों के बीच कोर्ट में ट्रायल के बाद समझौता हो गया. इस बीच फिर से पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दोस्तों को सौंप देता था पति
पीड़ित पत्नी ने कहा है कि उसके बच्चे नहीं होते हैं. उसका पति बच्चे की चाहत में शराब पार्टी करता है और उसे अपने दोस्तों को सौंप देता है. आरोप है की उसके दोस्त उसके साथ गंदी हरकतें करते हैं. महिला ने अपनी ननद पर कई आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि उसपर पांच महीने पहले उसकी ननद की बेटी का प्रेम प्रसंग दूसरी जाति के युवक से कराने का आरोप लगाया. इस के लिए उसे मारापीटा और घर से बहार निकाल दिया.