मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से खौफनाक जुर्म की कहानी सामने आई है. यहां एक इंजीनियर पति का पत्नी संग पानी को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में पति ने पत्नी का सिर किचन के स्लैब में पटककर उसे मार डाला. फिर मां के साथ लाश को कंपल में लपेटा. उसके बाद दोनों प्रयागराज चले गए. वहां जाकर उन्होंने डेड बॉडी जला दी. ससुर ने (engineer husband killed his wife) दामाद के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – झुकी नजरें, ताऊ का हाथ थामे खड़ी दिखी अर्चना.. पछतावा या कुछ और?
मामला विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र का है. यहां एनटीपीसी कॉलोनी में 15 अगस्त को एक इंजीनियर ने पत्नी की हत्या कर थी. प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रसूलपुर निवासी निखिल दुबे सिंगरौली के विन्ध्यनगर में एनएंडटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. वह विन्ध्यनगर एनटीपीसी कॉलोनी में रहता है. 15 अगस्त को पानी मांगने पर निखिल का उसकी पत्नी आभ्या से विवाद हो गया. गुस्से में निखिल ने पत्नी का सिर किचन के स्लैब पर पटक दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – जलती रही मां, पर मासूम को सीने से चिपकाए रखा, ग्वालियर में दोनों की लाश को देख सिहर उठे लोग