यूक्रेन की सुरक्षा सेवा SBU के एक कर्नल की कीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया, जैसा हाल ही में इजराइल ने ईरान में दिया था. यूक्रेन के आरबीसी ने बताया कि शहर के होलोसिवस्की जिले में हुई गोलीबारी में एक एसबीयू कर्नल की मौत (target killing) हो गई है.

target killing – ईरान के साथ युद्ध में इजराइल ने एक-एक कर अपने दुश्मनों को मारा था. अब इसी तर्ज पर रूस ने भी यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों की टारगेट किलिंग शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस घटना की रूस की ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई है, लेकिन माना जा रहा है कि कहीं न कहीं रूस का ही इस हत्या में हाथ में.

यूक्रेन की पुलिस कर रही मामले की जांच

SBU के कर्नल को गोली मारे जाने की पुष्टि एसबीयू की ओर से भी की गई है. यूक्रेन की पुलिस माने की जांच कर रही है. जांच में सहयोग कर रही एसबीयू ने यूक्रेन की सार्वजनिक प्रसारक सुसपलाइन को बताया कि सभी परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए जांच की जा रही हैअपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं.

रूस ने कीव पर किया है जोरदार हमला

रूस लगातार यूक्रेन पर जोरदार हमला कर रहा है, खास तौर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पुतिन की बातचीत के बाद से इन हमलों में तेजी आई है. एक दिन पहले ही जब अमेरिका ने एक बार फिर ये यूक्रेन को आत्मरक्षा के लिए हथियार भेजने का ऐलान किया तो रूस ने फिर से कीव पर बड़ा हमला किया और 700 से ज्यादा ड्रोन दागे थे.

Share.
Exit mobile version