कोरबा : तंत्र मंत्र के कथित खेल में तीन लोगों के मौत हो गई है. उनकी हत्या कर दी गयी है! इस ट्रिपल मर्डर की खबर से गुरुवार की सुबह पूरा शहर दहल उठा. कोरबा शहर के चर्चित (tantra mantra for rain of money) कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन की इस घटना में मौत हो गई है. यह वारदात शहर के करीब उरगा थाना क्षेत्र के गांव कुदरी के फार्म हाउस में घटी है. जहां कथित तौर पर तंत्र क्रिया के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें – जेल में आदिवासी नेता की मौत मामला, सर्व आदिवासी समाज का महाबंद, निष्पक्ष जांच की मांग
स्क्रैप कारोबारी अशरफ के अलावा दो और लोगों की मौत हुई है. शहर के तुलसी नगर निवासी सुरेश साहू और बिलासपुर के समीप स्थित बलौदा के नीतीश रात्रे की मौत हुई है. सभी शादीशुदा और बाल बच्चे वाले हैं. अशरफ के बड़े बेटे की शादी भी हो चुकी है जबकि अन्य मृतक भी 40 से 45 वर्ष के बीच के हैं. इस वारदात के पीछे की जो पूरी कहानी सामने आ रही है. वह बेहद रोमांचक और अविश्वसनीय भी है.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला हत्याकांड! 16 साल पुराने शक पर 74 साल के पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या
tantra mantra for rain of money – मौके पर मौजूद बैगा के साथी, मृतक की पत्नी और पुलिस के साथ जांच के दौरान मौजूद रहे ग्रामीणों के अनुसार यह तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं कि बिलासपुर से एक 24 साल के तांत्रिक युवक ने तंत्र क्रिया के दौरान तीनों की जान ले ली. झरण विधि से पैसों की बरसात जैसे अंधविश्वास की बात और भरोसा कर अन्य लोगों ने भी इरादतन या गैर इरादतन बैगा का साथ दिया. वह तो भला हो चौथे व्यक्ति का, जिसने इस विधि का विरोध किया और बच निकला.
