लोकसभा चुनावों(Lok Sabha election) में इस बार राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने रायबरेली और वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। वहीं, अब उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है। इस मुद्दे को लेकर 17 जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर मीटिंग हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) केरल की वायनाड संसदीय सीट (Wayanad Lok sabha seat) से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें – कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर से 15 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

दोनों सीटों पर मिली थी राहुल को जीत

बता दें कि वायनाड सीट पर लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को बंपर जीत मिली थी। कांग्रेस नेता ने CPI की एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, रायबरेली से भी राहुल गांधी ने 3 लाख 90 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। जन प्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति एक से अधिक सीट से चुनाव जीतता है तो उसे 14 दिनों में उस सीट को छोड़ना पड़ता है। ऐसे में राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है।

Share.
Exit mobile version