यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा में एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के असिस्टेंट मैनेजर को बर्खास्त कर दिया गया है. उसने हरकत ही कुछ ऐसी की थी. दरअसल, टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर पर आरोप लगा है कि वो CCTV से यात्रियों के निजी पलों को कैमरे में कैद कर लेता था. यही नहीं, टोल प्लाजा के पास (used to record personal moments of passengers) खुले में शौच के लिए जाने वाली महिलाओं को भी वो नहीं बख्शता था. कैमरे को जूम करके उनकी तस्वीरों को भी कैद कर लेता.
आरोप है कि टोल प्लाजा का असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष विश्वास वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यात्रियों से मोटी रकम ऐंठता. बदनामी के डर से लोग उसे पैसे भी दे देते. मगर बावजूद इसके वो उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देता. 2 दिसंबर को कुछ लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की, जिसका शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इसे भी पढ़ें – कमिश्नर का कड़ा एक्शन: गायब दिखे SDM तो जमकर लगाई फटकार, ‘तुम्हारे अधिकारी मौजूद हैं, तुम कहां हो?
हालांकि, इस पर एक्शन भी लिया गया है. असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष विश्वास को टर्मिनेट कर दिया है. मगर मसला ये है कि शिकायत 2 दिसंबर को की गई और टर्मिनेशन लेटर पर बर्खास्तगी की तारीख 30 नवंबर लिखी गई है. यानि अपराध की शिकायत के दो दिन पहले ही आरोपी को बर्खास्त कर दिया गया. अब इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
used to record personal moments of passengers – दरअसल, ये मामला है हलियापुर थानाक्षेत्र का. यहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर एक्सप्रेस-वे का एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगा हुआ है, जिससे पूरे एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी से निगरानी की जाती है. आरोप है कि इस सिस्टम का असिस्टेंट मैनेजर अशुतोष विश्वास एक्सप्रेस-वे का ना सिर्फ दुरुपयोग कर रहा था. बल्कि, एक्सप्रेस-वे पर अपनी गाड़ियों में अश्लील हरकतें करने वालों का वीडियो फुटेज निकालकर उन्हें ब्लैकमेल कर अच्छी खासी रकम वसूल रहा था.
